स्कूल से पंखे चोरी, जांच में जुटी पुलिस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोतवाली कोटद्वार क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन चोरी सहित अन्य आपराधिक मामले प्रकाश में आ रहे है। पुलिस इन घटनाओं पर रोक नहीं लगा पा रही है। बीती रात चोरों ने मालवीय उद्यान निकट राजकीय उच्चतर प्राथमिक बालिका विद्यालय में घुसकर पंखों को चोरी कर लिया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने बताया कि विगत 20 जुलाई 2020 को भी चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर कम्प्यूटर चोरी कर लिये थे। जिसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस अभी तक चोरों को नहीं पकड़ पाई है। जिस कारण चोरों के हौंसले बुलन्द है। चोरों ने बीती रात स्कूल के में घुसकर पंखों को चोरी कर लिया। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर सामान बरामद करने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि प्रधानाध्यापिका की ओर से विद्यालय से पंखे चोरी होने की तहरीर दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर सामान बरामद कर लिया जायेगा।