स्कूल से पानी का टैंक और स्ट्रीट लाइट चोरी
रुद्रपुर। सरकारी स्कूल से चोर पानी का टैंक और स्ट्रीट लाइट चुरा ले गए। इस कारण विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को असुविधा का सामना करना पड़ा। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। किच्छा रोड के ग्राम कुंवरपुर सिसैया संचालित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य दिग्विजय सिंह यादव कहा चोर विद्यालय में 500 लीटर पानी की क्षमता वाला टैंक ही चुरा ले गए हैं। विद्यालय परिसर में लगी स्ट्रीट लाइट भी चोरी हो गई हैं। इस कारण रात को विद्यालय में अंधेरा रहता है। पानी का टैंक चोरी होने के बाद स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को पानी की समस्या से परेशान होना पड़ रहा है। उप निरीक्षक धीरेंद्र परिहार ने कहा अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 379 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।