नैनीताल। नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ज्योलीकोट के समीप बीते दिनों नैंसी कॉन्वेंट की वैन को टक्कर मारकर फरार हुए ट्रक को देहरादून से कब्जे में लिया गया है। हालांकि वाहन चालक अभी तक फरार है। उक्त सड़क दुर्घटना में वैन चालक की मौत हो गई थी, जबकि एक महिला समेत दो स्कूली बच्चे घायल हो गए थे।
बीते बुधवार को नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर ज्योलीकोट बल्यूटी बाजार में नैंसी कॉन्वेंट के वाहन चालक सूरज आर्य की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। सूरज स्कूल की छात्राओं को लेकर ज्योलीकोट की ओर जा रहा था। इसी बीच सामने से तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक और वैन में भिड़ंत हो गई थी। हादसे में वैन चालक सूरज की मौत हो गई थी। जबकि एक महिला और दो स्कूली बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तीन दिन बाद ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज जोगा सिंह के नेतृत्व में टीम ने देहरादून से ट्रक संख्या यूके07 टीए 6079 को कब्जे में ले लिया। जबकि ट्रक चालक अभी तक फरार है।