विद्यालय में हुआ विज्ञान मेले का शुभारंभ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सनेह क्षेत्र के अंतर्गत श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल लालपानी में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (नई दिल्ली) के सौजन्य व सहयोगी संस्था जन कल्याण सेवा समिति की ओर से आयोजित विज्ञान मेला आरंभ हो गया है। मेले का शुभारम्भ शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष ललिता प्रसाद घिल्डियाल, चंद्रेश लखेड़ा व विद्यालय प्रधानाचार्य अनुपमा शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मेले में छात्रों को विज्ञान के प्रति रूचि पैदा करना, खेल-खेल में विज्ञान सीखना एवं किस प्रकार फर्जी, पाखंडी साधु लोगों से ठगी करते हैं, जबकि इस इसके पीछे भी विज्ञान ही है, खाद्य पदार्थों में किस प्रकार की मिलावट की जाती है, पर बच्चों को अवगत कराया गया। विज्ञान मेले में संस्था के विज्ञान विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न तरह के स्टाल लगाए गए थे। इस अवसर पर संस्था संरक्षक पूर्णानंद गोस्वामी सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।