स्काउट गाइड ने कड़े मानकों पर आधारित परीक्षा दी
चम्पावत। जीजीआईसी में भारत स्काउट गाइड राज्यपाल जांच परीक्षा शिविर जारी है। इस दौरान स्काउट गाइड ने नगर नशा उन्मूलन के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली। जिला स्काउट कमिश्नर श्याम दत्त चौबे ने बताया कि शिविर के पहले सत्र में बीपी सिक्स के साथ टेंट पिचिंग, अनुमान लगाना, दक्षता पदकों के साथ मैप रीडिंग, गांठबंधन आदि की परीक्षाएं संपन्न हुई। द्वितीय सत्र में नशा उन्मूलन और समाज में फैलती नशे की प्रवृत्ति के खिलाफ जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें स्काउट गाइड ने जीजीआईसी र्केप स्थल से मीना बाजार गांधी चौक चौराहे होते हुए विभिन्न मार्गों पर लोगों को जागरुक किया। यहां जिला स्काउट गाइड सचिव डीके जोशी, संगठन आयुक्त वेद प्रकाश पंत, जिला गाइड कमिश्नर सुशीला चौबे, गिरीश जोशी,हेमा जोशी, बीरेंद्र सिंह बिष्ट, ड़ बीसी जोशी, गौरी शंकर जोशी, हरीश पाठक, सुशीला जोशी, नमीता जोशी मौजूद रहे।