डेंगू की रोकथाम को लेकर विधायक ने बुलाई बैठक
रुद्रपुर। खटीमा में डेंगू की रोकथाम को लेकर विधायक भुवन कापड़ी ने तहसील सभागार में तीन विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई । इसमें उन्हें डेंगू की रोकथाम, मरीज के उपचार को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीम रविंद्र सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधायक कापड़ी ने नगर पालिका को प्रत्येक वार्ड में फगिंग और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने के निर्देश दिए। ईओ दीपक शुक्ला ने कहा नगरपालिका के पास दो फागिंग मशीन हैं। पालिका ने तीन फागिंग मशीन किराए पर ली हैं। वार्डों में फगिंग कराई जा रही है। ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव कराया जाएगा। चिकित्सा अधिकारी पीके ठाकुर ने बताया सरकारी अस्पताल में डेंगू की रोकथाम के लिए वार्ड बनाया गया है। इसके अलावा दवाइयां भी उपलब्ध हैं। विधायक ने आयुष्मान कार्ड में सुशीला तिवारी अस्पताल को रेफर करने की बजाय हायर सेंटर रेफर करने की सलाह दी। कापड़ी ने प्रत्येक निजी अस्पताल से डेंगू के मरीज की पड़ताल कर उन मरीजों के घर मच्छरदानी पहुंचाने को कहा। इसी तरह खण्ड विकास अधिकारी धर्मेंद्र कन्याल को पंचायतों में सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार हिमांशु जोशी, राशिद संसारी, नरेंद्र आर्य, नवीन जोशी आदि थे।