श्रीनगर में स्क्रीनिंग ओपीडी शुरू
श्रीनगर गढ़वाल : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए श्रीनगर मेडिकल कालेज के टीचिंग बेस चिकित्सालय प्रशासन ने अस्पताल पहुंच रहे मरीजों की स्क्रीनिंग ओपीडी शुरू कर दी है। अब मरीजों को बेस चिकित्सालय में प्रवेश के लिए स्क्रीनिंग की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। बेस चिकित्सालय के आकस्मिक विभाग के पास डाक्टरों की टीम द्वारा मरीजों की स्क्रीनिंग की जा रही है। जिसमें मरीजों के तापमान सहित एसपीओटू की जांच की जा रही है। अस्पताल के पीआरओ अरूण बडोनी ने बताया कि बेस चिकित्सालय में चार जिलों के मरीज इलाज करवाने पहुंचते है। साथ ही यह कोविड नोडल चिकित्सालय भी है। कहा कि कोविड संक्रमण के बढ़ते मामले और बचाव को लेकर बेस चिकित्सालय पहुंच रहे मरीजों की स्क्रीनिंग की जा रही है। (एजेंसी)