एसडीएम व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया नशा मुक्ति केंद्र सील
रुद्रपुर। खटीमा के नीव नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद हरकत में आए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने केंद्र को सील कर दिया है। नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती 30 मरीजों को अधित नशा मुक्ति केंद्र में शिफ्ट किया गया है। नशा मुक्ति केंद्र में एसडीएम को निरीक्षण में तमाम खामियां मिली थीं। सोमवार को खटीमा के एक नशा मुक्ति केंद्र में भाष्कर यादव (36) निवासी कासगंज फर्रुखाबाद की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। युवक की मौत की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था। मृतक के परिजन बगैर किसी पुलिस कार्रवाई के शव लेकर अपने घर लौट गई थी। इस मामले के बाद हरकत में आए एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट ने चिकित्सा विभाग की टीम के साथ पहुंचकर बुधवार को नशा मुक्ति केंद्र के अभिलेखों की जांच की। नागारिक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक ड़ वीपी सिंह ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र बिना क्लिनिकल इस्टेब्लिशमेंट एक्ट में रजिस्ट्रेशन के एवं बिना सक्षम डक्टर के चलाया जा रहा था। इस वजह से नशा मुक्ति केंद्र को सील कर दिया है। टीम में तहसीलदार शुभांगिनी,थानाध्यक्ष झनकईया दिनेश फर्त्याल मौजूद थे।