एसडीएम व तहसीलदार ने किया छठ पूजा स्थल का निरीक्षण
काशीपुर। महादेव नहर में छठ पर्व की व्यवस्था को लेकर पूर्वाचंल छठ सेवा एवं जन कल्याण समिति एसडीएम से मिली और उन्हें मांगपत्र सौंपा। एसडीएम ने तहसीलदार के साथ छठ पूजा स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं की जानकारी जुटाई। आयोजन समिति अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने बताया कि 17 जुलाई से शुरु होने जा रहे छठ पर्व की व्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम को सौंपे पत्र में कहा कि इस साल भी श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर के पास महादेव नहर के किनारे छठ महापर्व मनाया जाएगा। समिति ने छठ पूजा स्थल पर किये जा रहे अतिक्रमण को रोकने व पूजा स्थल की सुरक्षा की मांग की। साथ ही नहर की सफाई कराने, बरसात के कारण वहां का फर्श एवं क्षतिग्रस्त सीढ़ियों की मरम्मत कराने, नहर में डैम से स्वच्छ जल की व्यवस्था, नगर निगम से मेले से दो दिन पहले कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व अस्थायी शौचालय के निर्माण, स्वास्थ्य संबंध जन सेवाएं मुहैया कराने, 18 व 19 नवंबर की रात 8 बजे से 12़30 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग करने, पंडाल लगाकर हवन पूजन की अनुमति, आयोजन के समय शांति व सुरक्षा व्यवस्था कराने, 19 को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने, मेला परिसर में पेयजल व्यवस्था कराने की मांग की। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने छठ पर्व से पूर्व नियमानुसार सभी तैयारियां पूर्ण कराने का आश्वासन देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।