एसडीएम ने दिए पोलिंग बूथों को लेकर दिशा निर्देश
अल्मोड़ा। प्रशासन स्तर पर विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी शुरू हो गई है। एसडीएम गौरव पांडे ने मंगलवार को बीएलओ सुपरवाइजर्स की बैठक लेकर पोलिंग बूथों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बूथ बदलने की आवश्यकता पर जल्द रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभा के पोलिंग बूथों के विषय में विस्तार से जानकारी ली। इनमें बिजली, पानी आदि जरूरी सुविधाओं से अपडेट रहने को कहा तथा कमियों को समय रहते दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। इस मौके पर सुपरवाइजरों को निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गई। बैठक में मौजूद तहसीलदार निशा रानी ने भी चुनाव संबंधी जानकारियां दी।