नैनीताल। उप जिलाधिकारी विवेक राय ने स्थानीय तहसील परिसर में दर्जनों बीएलओ को प्रशिक्षण देते हुए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवा आइवर मैक्टीन का घर-घर जाकर वितरण करने की व्यापक जानकारी दी। उप जिलाधिकारी ने कहा कि इम्युनिटी सिस्टम को बढ़ाने वाली उक्त दवा की 6 गोलियां स्वस्थ मनुष्य को खानी है, जबकि बच्चों को इसकी तीन गोलियां खिलानी है। उक्त प्रक्रिया के संबंध में बीएलओ तथा सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में तहसीलदार लालकुआं नितेश डाँगर, डॉ. दिशा बिष्ट, रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा, बीएलओ कोऑर्डिनेटर भुवन भट्ट, वरिष्ठ आशा कार्यकर्ता मीना रावत, रेखा पाठक, विमला चौधरी, गीता चौधरी, निर्मला तिवारी, उमा तिवारी आदि मौजूद थे।