एसडीएम ने किया खटीमा में पुस्तकालय का शुभारंभ
रुद्रपुर। खटीमा में सबसे बड़ी लाइब्रेरी का शुभारंभ एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट ने किया। इस पुस्तकालय में बीपीएल परिवार के विद्यार्थियों को निरूशुल्क पुस्तकें मिलेंगी। अन्य बच्चों के लिए भी बहुत न्यूनतम शुल्क रखा गया है। नगर के वरिष्ठ व्यवसायी वरुण अग्रवाल के सहयोग से डिग्री कलेज रोड पर दिल्ली क्लासेज द्वारा पुस्तकालय खोला गया है। सोमवार को पुस्तकालय का शुभारंभ करते हुए एसडीएम बिष्ट ने कहा कि यह खटीमा के लिए बेहद आवश्यक था। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के विद्यार्थी जो पुस्तक के अभाव में कंप्टीशन की तैयारी नहीं कर पाते थे, उन्हें इस पुस्तकालय का लाभ मिलेगा। व्यावसायी अग्रवाल ने बताया कि यहां विद्यार्थियों को न्यूज पेपर से लेकर किताबें सुबह 7 से देर रात 11 बजे तक पढ़ने को मिल सकेंगी। उन्होंने पुस्तकालय को किताबें उपलब्ध करा दी हैं। अगली योजना यहां ऐसी लाइब्रेरी की स्थापना की है, जिसमें लोग अपने पसंदीदा लेखकों की किताबें पढ़ सकेंगे। इस दौरान जोगेंद्र मौर्य, महातम मौर्य, विशाल मौर्य, पंकज, सूरज पांडे, गौरव ,सूरज दुमका, इम्तियाज, आफताब, भजन सिंह राणा आदि मौजूद रहे।