एसडीएम के आश्वासन पर 15 दिन के लिए धरना स्थगित
अल्मोड़ा। नौ माह पहले ससुराल में संदिग्ध हालत में युवक की मौत मामले 15 दिन के भीतर कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। बीते दो दिन से धरना दे रहे लोगों से शुक्रवार को एसडीएम मोनिका ने मुलाकात की। एसडीएम ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिस पर धरने पर बैठे ग्रामीणों ने 15 दिनों के लिए धरना स्थगित कर दिया है। गौरतलब है कि बीते नौ माह पहले 24 फरवरी को अपने ससुराल पहुंचे गोधन राम (22) पुत्र मदन राम निवासी नया संग्राली की ससुराल में संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। जिसके बाद पीएम रिपोर्ट में जहर खाकर मौत होने की पुष्टि हुई थी। मामले में जैंती चौकी में मृतक की पत्नी, भाई, बहन, भाभी के खिलाफ मृतक के परिजनों ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने से परिजनों में आक्रोश था। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने से नाराज परिजन बीटीसी सदस्य धना धौनी के नेतृत्व में बीते तीन दिनों से तहसील प्रशासन में धरना दे रहे थे। शुक्रवार को प्रशासन की ओर से एसडीएम मोनिका ने धरना दे रहे लोगों से वार्ता की। मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों और परिजनों ने 15 दिनों के लिए धरना स्थगित कर दिया। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 15 दिन के भीतर नामजद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने पर दोबार आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय डालाकोटी, मंडल महामंत्री महेन्द्र सिंह मेहरा, खीम बिष्ट, ललित मोहन जोशी, हरीश भट्ट, खीमानंद जोशी, षष्टी दत्त भट्ट, मोहन जोशी, प्रकाश जोशी समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।