सेवा सप्ताह के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

Spread the love

अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाये जाने के कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ता अलग-अलग तरीके से सेवा कर रहे हैं। शुक्रवार को अल्मोड़ा भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा 35 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह कार्यक्रम 14 से 20 सितंबर तक रहेगा। आज यहां पर रक्तदान हो रहा है। इससे महामारी में जिन लोगों को रक्त की कमी है उनको इससे मदद मिलेगी। इस मौके पर जिलामंत्री महेश नयाल, जिला मिडिया प्रभारी शैलेंद्र साह, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, सौरभ वर्मा, सुनील बिष्ट, अमित बिष्ट, हरीश कनवाल, छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती, विनोद कनवाल, राजेंद्र सिंह, पुष्कर कनवाल, पवन गुसाई, आशु साह, नवीन कनवाल, मदन बिष्ट, हरीश रावत, संजय बिष्ट, जिपं सदस्य नंदन आर्या, सलमान खान, मनीष कनवाल, मनोज जोशी, अमित साह, विनीत बिष्ट समेत प्रधान संगठन से जुड़े लोग भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *