सीएम तीरथ के गांव में एसडीआरफ ने किया सेनेटाइजेशन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के पैतृक गांव में शुक्रवार को एसडीआरएफ सतपुली की टीम ने सेनेटाइजेशन किया। साथ ही गांव में ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक कर सरकार द्वारा जारी की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।
इस दौरान एसडीआरएफ के जवानों द्वारा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के घर सहित गांव के सभी घरों, पंचायत भवन और सार्वजनिक स्थानों को पूर्ण रूप से सेनेटाइज किया गया। वहीं गांव में ग्रामीणों को मास्क वितरित किए। एसडीआरएफ के जवान दिनेश नौडियाल ने बताया कि कोरोना काल में एसडीआरएफ उत्तराखंड द्वारा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के पैतृक गांव सीरों को गोद लिया गया है। कोरोनाकाल में एसडीआरएफ टीम द्वारा सीरों में समय-समय पर सेनेटाइज करने के साथ कोरोना से बचाव के कार्यक्रम चलाए जाएंगे। जिससे गांव में कोरोना संक्रमण न फैल सके।