उत्तराखंड

विकास योजनाओं की धीमी प्रगति देख भड़के सचिव

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

नैनीताल। सचिव पेयजल व परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी जिले में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति से बेहद नाराज नजर आए। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया। कहा कि जिला योजना की प्रगति व समीक्षा के लिए सचिव को आना पड़ रहा। इससे अधिक आपमानजनक क्या हो सकता है। यह बताता है कि जिले में सरकारी काम और निगरानी का क्या स्तर है। उन्होंने सीडीओ को बजट खर्च न कर पाने वाले विभाग प्रमुखों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। कार्यक्रम के बाद उन्होंने कर्मचारियों अधिकारियों को अनिवार्य मतदान की शपथ भी दिलाई। नैनीताल क्लब में गुरुवार को सचिव पेयजल व परिवहन ने अधिकारियों संग बैठक में जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित, वाह्य सहायतित विकास योजनाओं की प्रगति और जिला योजना में आवंटित बजट को शत-प्रतिशत खर्च न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जिला योजना से जब बजट आवंटित हो चुका है, तो यह खर्च क्यों नहीं हो पा रहा। सचिव ने लोनिवि व पेयजल निगम द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के खराब प्रदर्शन पर नाराजगी जताई। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी को इनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही हर विभाग को जिला योजना का शतप्रतिशत बजट खर्च करने की हिदायत दी। पेयजल निगम को जिला योजना से 200 लाख मिले थे, पर विभाग अब तक 80 लाख ही खर्च कर सका है। जबकि 60 लाख के बिल लंबित पड़े हैं। बैठक में डीएम वंदना सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को तत्परता के साथ लंबित कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में सामान्य लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसके सफल संपादन के लिए सभी विभागीय अधिकारियों की व्यस्तता रहेगी। इसलिए प्राथमिकता से काम पूरा करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. वीके यादव, अर्थ एवम संख्या अधिकारी डॉ. मुकेश सिंह नेगी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी, आरटीओ संदीप सैनी, ईई पीडब्ल्यूडी, ईई जल निगम, ईई जल संस्थान, प्रभारी मुख्य चिकत्सा अधिकारी, जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!