हर्षोल्लास के साथ हुई बीज बम अभियान की शुरुआत
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले में शनिवार को बीज बम सप्ताह अभियान की शुरूआत हर्षोल्लास के साथ की गई। जिला सभागार में अभियान का शुभारंभ करते पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व संवर्द्धन के लिए बीज बम अच्छी पहल है। वहीं दूसरी ओर जिले भर के विद्यालय के छात्रों ने बीज बम बनाकर विद्यालय के आसपास बंजर व रिक्त पड़ी भूमि पर देंक कर इसकी शुरूआत की। शनिवार को जिला सभागार में प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीज बम सप्ताह अभियान का शुभारंभ किया। जिले में भी यह कार्यक्रम पर्यावरण विदों,स्कूली बच्चों और नागरिकों द्वारा लाइव देखा गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ करते विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि इससे हमारे आस- पास के पर्यावरण को सुरक्षित व संतुलित वातावरण प्रदान करेगा। जाड़ी संस्था की इस पहल के माध्यम से जंगली जानवरों को जहां उनका आहार जंगलों में ही आसानी से मिल पाएगा। वहीं आबादी क्षेत्र वाला भी जंगली जानवरों से भय मुक्त रहेगा। कहा कि अमूमन देखा गया है कि अधिकांश हमारे गांव जंगलों से ही लगे हुए और कभी हमारे गांव की खेती को जंगली जानवर नष्ट कर देते हैं। इस पहल के माध्यम से जंगली जानवरों के आबादी क्षेत्र के विचरण पर अंकुश लग सकेगा। पर्यावरण संरक्षण व संवर्द्धन के लिए यह पहल मिल का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर डीएम अभिषेक रुहेला ने कहा कि बीज बम का यह अभियान जनपद में 15 जुलाई तक संचालित किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर राइंका श्रीकाल, राइंका कंवा एटहाली सहित जिले भर के विद्यालयों के छात्रों ने बीज बम अभियान की शुरूआत की।
कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी पुनीत तोमर, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप सिंह मटूड़ा, अध्यक्ष प्रधान संगठन डुण्डा वृजपाल रजवार, ग्राम प्रधान चिणाखोली महेश नौटियाल सहित एनसीसी, स्कूली छात्र – छात्राएं ,पंचायत प्रतिनिधि,पर्यावरणविद आदि मौजूद रहे स