लव जिहाद रोकने के लिए कठोर कानून बनाने की मांग की

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। हिन्दू युवा वाहिनी ने प्रदेश सरकार से गौवंश संरक्षण अधिनियम को अधिक प्रभावी बनाने, भ-ूसंरक्षण कानून बनाने और लव जिहाद रोकने के लिए कठोर कानून बनाने की मांग की है। वाहिनी ने इस संबंध में उपजिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है।
हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश सचिव राजेश जदली ने बताया कि उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम वर्तमान में गौवंश तस्करों, गौ हत्यारों को उचित सजा दिलाने में कही न कहीं कमजोर साबित हो रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप अपराधी आसानी से जमानत पर छूट जाते हैं। इसलिए ऐसे जघन्य अपराध रोकने के लिए इसमें फांसी की सजा का प्रावधान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एक सम्प्रदाय विशेष के लोग सोची समझी साजिश के तहत उत्तराखण्ड में अधिक से अधिक भूमि कब्जाने में लगे है। जिससे हिन्दू समाज में लगातार भय का माहौल बढ़ता जा रहा है। इसको रोकने के लिए तत्काल एक प्रभावी भूसंरक्षण कानून बनाया जाय। उन्होंने कहा कि हिन्दू लड़कियों को बड़ी संख्या में बहला फुसलाकर धर्मांतरण कर उत्तराखण्ड से बाहर ले जा रहे है। इसलिए लव जिहाद रोकने के लिए तुरंत एक कठोर कानून बनाया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सचिव राजेश जदली, गढ़वाल मंडल सचिव दीपक बजरंगी, सुमन सिंह, दीपक रावत, चेतन जोशी, पवन रावत, सौरभ राठी, दिनेश थापा, विजय सिंह, प्रकाश, तारा देवी, मंजू थपलियाल, विनीता देवी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *