सेना भर्ती रैली के दूसरे दिन शहीद की माँ को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप कौड़िया में चल रही भर्ती रैली के दूसरे दिन सोमवार को भी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से नि:शुल्क भोजन व आवास व्यवस्था को जारी रखा गया है। शहीद मन्दीप रावत की माँ और भाई सुदीप रावत को स्मृति चिन्ह भेंटकर एवं शॉल ओढ़ाकर भोजन वितरण स्थल पर सम्मानित किया गया। सोमवार को रुद्रप्रयाग जिले के 1200 युवाओं को भोजन कराया गया। इस अवसर परभाजयुमो जिलाध्यक्ष सौरभ नौटियाल, भाबर मंडल महामंत्री गौरव जोशी, राज गौरव नौटियाल, आधारशिला फाउंडेशन के सदस्य भुवनेश, विपिन मैंदोला, जितेन्द्र नेगी, दुर्गेश मंमगाई धर्मवीर गुसाईं, अनीता आर्य, उमंग, गौरव ठाकुर, स्वप्निल रावत आदि मौजूद रहे।
वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गब्बर सिंह कैंप चौक नजीबाबाद रोड पर विभिन्न जिलों से भर्ती रैली में शामिल होने के लिए आने वाले युवाओं के लिए नि:शुल्क भोजन एवं आवास की व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन अभाविप 500 युवाओं केलिए नि:शुल्क भोजन एवं आवास व्यवस्था कर रहा है। इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री पृथ्वी राणा ने कहा कि 66वां राष्ट्रीय अधिवेशन जो 25-26 दिसंबर को स्मृति मंदिर रेशीमबाग, नागपुर में होने जा रहा है। कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर इस बार नियमित संख्या में राष्ट्रीय अधिवेशन को करवाने का फैसला अखिल भारतीय स्तर से लिया गया है। अधिवेशन में मुख्य एवं राष्ट्रीय कार्यकर्ता मौजूद रहेगें। जबकि कार्यकर्ताओं को सम्मिलित होने का मौका नहीं दिया जाएगा। कार्यकर्ता अपने-अपने केन्द्रों से ऑनलाइन माध्यम में जुड़ेंगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अधिवेशन के पोस्टर विमोचन किया गया। इस अवसर पर अभाविप के पूर्व प्रदेश सह मंत्री रितांशु कंडारी, प्रदेश सह मंत्री संदीप राणा, विभाग सह संयोजक शुभम रावत, जिला संयोजक अजय कुमार, नगर मंत्री नितिन दिवाकर, नगर विस्तारक मृदुल भट्ट, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूजा रावत, अदिति अग्रवाल, महक अग्रवाल, परिणीता, स्मिरिटी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।