पेंशनरों को भुगतान किए जाने वाली राशि भेजें केंद्र को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने पेंशनरों को भुगतान किए जाने वाली राशि को केंद सरकार को भेजने की मांग की है। इस संबध में कंट्रोलर ऑफ डिफेंस अकाउंटस पेंशन के मुख्य कंट्रोलर को प्रेषित ज्ञापन में परिषद के सदस्यों ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2014 से समान रैंक, समान पेंशन योजना लागू की गई थी। लेकिन कुछ सैन्य अधिकारी इसके खिलाफ कोर्ट चले गए। कोर्ट ने भी केंद्र सरकार के इस फैसले को सही माना। ज्ञापन में प्रिसिंपल कंट्रोलर से जल्द ही इस बिंदु पर कार्य कर पेंशनरों को भुगतान की जाने वाली राशि को स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेजने की अपील की गई है। ज्ञापन भेजने वालों में परिषद अध्यक्ष जीके बड़थ्वाल, बलवान सिंह, उम्मेद सिंह, सीपी डोबरियाल आदि शामिल रहे।