सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी का कार्यक्रम आयोजित
देहरादून। वरिष्ठ नागरिक दिवस पर सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी की ओर से अजबपुर स्थित बहुद्देशीय सत्संग भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मिनी मिनी स्टेडियम में सदस्यों ने पौधारोपण किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी ने कहा कि किसी भी चीज में त्रुटियां निकालना आसान है, लेकिन उसे बनाना मुश्किल, ऐसे में हमें सकारात्मक दृष्टिकोण की ओर ध्यान देना चाहिए। देश की आजादी के दौरान औसतन आयु 40 वर्ष से कम थी। आज देखें तो 70 वर्ष देश की औसत आयु हो चुकी है, यह अच्छा संदेश है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह स्वर्णिम अवसर है कि अपनी तीव्र बुद्धि, ऊर्जा व अनुभव का सदुपयोग कर समाज की बेहतर दिशा देने के लिए कार्य कर सकें। वहीं, उन्होंने कहा कि अधिकांश जीवन हरियाली पर निर्भर है। पौधारोपण कर उनकी सुरक्षा के प्रति सभी को जिम्मेदारी निभानी चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी को इससे प्रेरणा मिल सके। अखिल गढ़वाल सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना ने कहा कि सीनियर सिटीजन को एकजुट के लिए सभा विभिन्न आयोजन करती आ रही है। विभिन्न जिलों में वरिष्ठ नागरिकों को जोड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर सोसायटी की संरक्षक व पूर्व राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुशीला बलूनी ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बनाने पर जोर दिया। इस दौरान नीलम बौड़ाई, पूर्व आइएफएस शायम सुंदर, डीपी शर्मा, सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष केएल अरोड़ा, प्रदेश अध्यक्ष डा अतुल जोशी, जिलाध्यक्ष डा पीडी जुयाल आदि रहे।