वरिष्ठ नागरिक ले सकेंगे निशुल्क ओपीडी का लाभ

Spread the love

हल्द्वानी। वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति के तत्वावधान में गुरुवार को नगर निगम सभागार में स्वास्थ्य वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने वरिष्ठ नागरिकों को र्केसर सहित अन्य बीमारियों के साथ उनके उपचार व बचाव के बारे में जानकारी दी। सिग्नस उजाला सेंट्रल हस्पिटल के यूनिट हेड ड़ रूपेश सक्सेना ने समिति और अस्पताल के बीच हुए समझौते के तहत ओपीडी में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। बताया कि इस सुविधा का लाभ उठाने हेतु निरोग्य कार्ड दिया जाएगा। जिसमें प्रतिदिन शाम 5 से 7 बजे तक वरिष्ठ नागरिक ओपीडी सेवा का निशुल्क लाभ ले सकेंगे। पैथोलजी व दवाई की खरीद पर 10 प्रतिशत टूट भी दी जाएगी। र्केसर रोग विशेषज्ञ ड़ शरद अरोरा, समिति अध्यक्ष भुवन भाष्कर पांडे, महामंत्री पीडी पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीके बल्यूटिया, उपाध्यक्ष भगवती बिष्ट, संयुक्त सचिव दिनेश चन्द्र पंतोला, ड़ मनीषा जोशी, आनन्द सिंह भाकुनी, विपिन चन्द्र बिष्ट, प्रेमा जोशी, मदन मोहन भंडारी, डीके पांडे, इन्दर सिंह निगल्टिया, आरपी जोसफ, एलडी पांडे, एनबी गुणवंत आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *