श्रीनगर गढ़वाल : कोतवाली श्रीनगर के अंतर्गत श्रीकोट गंगानाली में नागराजा मोहल्ले में किराये के कमरे में रह रहे एक सीनियर नर्सिंग आफिसर ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। कमरे से चार पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि श्रीकोट स्थित रिपोर्टिंग चौकी में बेस चिकित्सालय के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर मेडिसिन विभाग के ज्ञानेंद्र शर्मा और ऑर्थो ओटी विभाग के यातमचंद्र ने श्रीकोट चौकी को बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे जब वह ऑफिस जाने के लिए अपने दोस्त को उठाने गए तो सर्जरी ओटी विभाग के इंचार्ज 46 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार शर्मा पुत्र बाबूलाल शर्मा ग्राम खिजूरी जिला करौली राजस्थान ने दरवाजा खटखटाने और आवाज लगाने पर भी दरवाजा नहीं खोला। कमरे के अंदर से कोई आवाज न सुनाई देने और अनहोनी को देखते हुए इसकी सूचना उन्होंने श्रीकोट चौकी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे के दरवाजे को तोड़कर देखा कि सीनियर नर्सिंग आफिसर द्वारा कमरे में लोहे की खिड़की पर सफेद कपड़े पर फंदा लगाकर फांसी लगाई हुई थी। जिनको तत्काल मौके से 108 एम्बुलेंस की मदद से बेस अस्पताल श्रीकोट ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को मृत घोषित कर दिया। (एजेंसी)