शव मिलने से सनसनी
काशीपुर। चौती मेला परिसर में बने टिनशेड में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।
मंगलवार की सुबह आईटीआई पुलिस को चौती मेला परिसर में स्थित टिनशेड में शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन शव की शिनाख्त नही हो पाई। जिसके बाद पुलिस ने शव के फोटो शिनाख्त के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों में भेजे थे। दोपहर बाद शव की शिनाख्त भावपुरा, थाना दढ़ियाल जिला रामपुर निवासी तेजपाल (46) पुत्र देवी सिंह के रूप में हुई। जिसके बाद परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। थाना प्रभारी एके सिंह ने बताया कि मृतक काफी दिनो से क्षेत्र में घूमता देखा जा रहा था।