मतदान के प्रति युवाओं को किया जागरूक
पौड़ी। नेहरू युवा केन्द्र, पौड़ी के तत्वावधान में युवाओं के लिए स्वच्छ गांव हरित गांव की अवधारणा को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दस से अधिक गांवों के युवाओं ने हिस्सा लिया। युवाओं ने पेंटिग व पोस्टर के जरिए मतदान, जल संरक्षण, स्वच्छता पर अपने विचार रखे।
पाबौ मेंआयोजित कार्यक्रम में बीडीओ पाबौ तेज सिंह रावत ने युवाओं को श्रमदान के प्रेरक प्रसंगों का उदाहरण देते हुए कहा कि हमें देश में पूरी तरह स्वच्छ हो चुके गांव से प्रेरणा लेकर अपने गांवों को भी एक आदर्श गांव बनाना चाहिए। सभी जनमानस को स्वयंसेवा भाव से गांव में स्वच्छता कार्यक्रम करने चाहिए। जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि स्वच्छ गांव, हरित गांव कार्यक्रम भारत सरकार के द्वारा गांव के युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए एक मुहिम है, जब सभी ग्रामीण स्वच्छ गांव के महत्व को महसूस करेंगे तभी गांव के सार्वजनिक रास्ते तथा पेयजल स्रोतों की स्वच्छता हेतु अपना योगदान देकर अपने गांव को स्वच्छ रख सकते हैं। प्रशिक्षण में ग्राम प्रधान पाबौ हरेन्द्र कोली ने कहा कि वर्तमान समय में पानी के कम होते स्तर को बढ़ाने के लिए वर्षा जल संरक्षण, पेयजल स्रोतों की सफाई, जल संरक्षण जागरुकता हेतु दीवार लेखन का काम किया जा सकता है। उन्होंने युवाओं को मतदान हेतु भी जागरुक किया। युवाओं द्वारा पेंटिग व पोस्टर के माध्यम से मतदान, जल संरक्षण, स्वच्छता तथा महिलाओं के अधिकारों आदि विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। साथ ही क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी जिसमें दीपक रावत प्रथम, संस्कृति द्वितीय, आशीष व वन्दना तृतीय स्थान पर रहे।