त्रियुगीनारायण में ग्रामीणों का क्रमिक अनशन 19वें दिन भी जारी
रुद्रप्रयाग। शिव-पावर्ती के विवाह स्थल त्रियुगीनारायण गांव में अस्पताल की मांग को लेकर ग्रामीणों का क्रमिक अनशन 19वें दिन भी जारी रहा। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने देहरादून से फोन पर आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए मांगपूर्ति का भरोसा दिया गया। इसको देखते हुए ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रस्तावित तहसील ऊखीमठ का घेराव स्थगित कर दिया है। बीते 15 जुलाई से ग्रामीण अस्पताल की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। ग्रामीण कहते हैं कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान हर दिन दिन 30 से 40 ग्रामीण बारी-बारी क्रमिक अनशन में भाग लेते हुए धरना दे रहे हैं। इधर, सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने ग्रामीणों को देहरादून से फोन पर संबोधित किया, कहा उनकी मांग के प्रति सरकार गंभीर है। वे, इसी सप्ताह गांव पहुंचकर ग्रामीणों की वर्षो पुरानी मांग को पूरा करेंगे। कहा कि, सरकार पहाड़ी क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने एक स्वर में 3 अगस्त को ऊखीमठ तहसील का घेराव व 4 अगस्त से आमरण अनशन को स्थगित कर दिया है। लेकिन मांगपूर्ति तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रियंका तिवारी, महिला मंगल दल अध्यक्ष अनीता राणा, दिवाकर गैरोला, जयंती कुर्मांचली, प्रदीप राणा, महेंद्र सेमवाल, राजेश भट्ट, वेद प्रकाश जमलोकी, विश्वेश्वरी देवी, करिश्मा देवी, बीना देवी, सतेश्वरी देवी, राजेश्वरी देवी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।