धारावाहिक क्राईम अलर्ट उत्तराखंड रिलीज
हल्द्वानी। शिव शांती फिल्म कंबाइंस बैनर तले उत्तराखंड में हुए अपराधों पर आधारित काल्पनिक और सत्य रुपान्तर धारावाहिक क्राईम अलर्ट उत्तराखंड रिलीज हो चुका है।
रिलिजिंग कार्यक्रम रेलवे बाजार स्थित एक निजी शोरूम में किया गया। धारावाहिक की रिलीजिंग मुख्य अतिथि क्राईम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट के संयुक्त निदेशक ड दयाल शरण, निर्माता प्रेरणा गुप्ता व सरस्वती मेमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्ष रेनु शरण ने किया। इस दौरान बताया कि यह धारावाहिक मनोरंजन के साथ साथ अपराध के प्रति जागरूक व सजग रहने के लिए है। कार्यक्रम में अमित जैन, मोहित जैन, शोभित जैन, प्रोडक्शन मैनेजर शैलेन्द्र गुप्ता, कलाकार घनश्याम भट्ट, सोनी अनीष ऐरी, विक्रम सिंह, दीपक थामा, शम्भू दत्त, साहिल, सुप्रित कौर आदि मौजूद रहे।