मोरा तोरा में करोड़ों की लूट के विरोध में बंद रहा सर्राफा बाजार
–व्यापारियों ने की पांच दिन में खुलासे व बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग
-डीआईजी नीरू गर्ग ने व्यापारियों को दिया बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन
हरिद्वार। शंकर आश्रम चौक के समीप मोरा तारा ज्वेलर्स शोरूम में दिन दहाड़े हुई करोड़ों की लूट के विरोध में ज्वालापुर का सर्राफा बाजार बंद रहा है। सर्राफा कारोबारियों ने दुकानें बंद कर शंकर आश्रम के समीप प्रदर्शन कर घटना का पांच दिन में खुलासा करने तथा लूटरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल, ज्वैलर्स एसोसिएशन सहित कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। मेयर अनिता शर्मा व पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने भी व्यापारियों के बीच पहुंचकर घटना पर रोष व्यक्त करते हुए जल्द खुलासा करने की मांग की। व्यापारी नेता कैलाश केशवानी, सुरेश गुलाटी व संजीव नैय्यर ने कहा कि शहर के बीचो बीच दिन दहाड़े करोड़ों की डकैती की घटना व्यापारियों में दशहत का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द पुलिस को घटना का खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार करना चाहिए। करोड़ों की लूट होने से व्यापारी मानसिक व आर्थिक रूप से कमजोर हो गया है। लूटे गए सामान की बरामदगी भी की जाए। इस दौरान प्रदीप कालरा, राजीव पराशर, विपिन गुप्ता, विक्की तनेजा, मृदुल कौशिक, पार्षद राजेश शर्मा, अनिरूद्ध भाटी, नीरज गुप्ता, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सुनील गुड्डू आदि सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे। व्यापारियों के प्रदर्शन की सूचना मिलने पर मौके पहुंचे एसएसपी से व्यापारियों ने कहा कि दिनदहाड़े इतने बड़े लूटकांड के बाद ज्वेलर्स दहशत में है। पुलिस को व्यापारियों को सुरक्षा उपलब्ध करानी चाहिए। व्यापारियों ने कहा कि तमाम व्यापारियों के पास अपने खुद के लाइसेंसी शस्त्र हैं। लेकिन कानून के अनुसार उन्हें चला नही सकते। इसलिए व्यापारियों को ऐसे मौकों पर खुद की सुरक्षा के लिए हथियार चलाने का प्रावधान होना चाहिए। एसएसपी ने व्यापारियों को जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन के बाद व्यापारियों ने डीआईजी गढ़वाल नीरू से मिलकर लूटकांड का जल्द खुलासा करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। लूटकांड के जल्द खुलासे के सिलसिले में हरिद्वार पहुंची डीआइजी नीरू गर्ग ने घटना स्थल का जायजा लिया और एसएसपी व अन्य अधिकारियों से जानकारी ली। ज्ञापन देने पहुंचे व्यापारियों को बदमाशों की जल्द गिरफ्तार का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सर्राफा कारोबारियों के साथ बैठक कर इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के संबंध में चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। बदमाशों की धरपकड़ के लिए कई टीमें लगायी गयी हैं। दूसरे प्रदेशों की पुलिस से भी समन्वय किया जा रहा है।