सेवानिवृत सैनिक को रजिस्टर्ड डाक से महत्वपूर्ण दस्तावेज फटे हाल में मिले
बागेश्वर। डाक विभाग की लापरवाही के कारण सेवानिवृत सैनिक को उसकी पेंशन के महत्वपूर्ण दस्तावेत फटे हालत में मिले हैं। ये दस्तावेज रजिस्टर्ड डाक से पहुंचे थे। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसडीएम से की है। उन्होंने मामले की जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है। कोट भंडार निवासी पूर्व सैनिक हरीश रावत ने शनिवार को एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि 17 साल की सेना में नौकरी की। 31 जुलाई सेवानिवृत हुआ। इसके बाद कुमाऊं रेजीमेंटल सेंटर रानीखेत से पेंशन संबंधित कार्रवाई की। 28 अगस्त की सुबह नौ बजे रावतसेरा डाकघर के पोस्टमैन ने मेरे पेंशन संबंधित दस्तावेज रजिस्टर्ड डाक से मेरे घर पर दिए। आरोप है कि लिफाफा फटा हुआ था। इसके बाद उन्होंने ग्राम प्रधान सुरेश सिंह रावत, पूर्व प्रधानाध्यापक गिरधारी सिंह और अनिल सिंह के समक्ष लिफाफा खोला तो सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज फटे थे। जो न तो पढ़ने में आ रहे हैं और न भविष्य में किसी काम आने वाले हैं। अब पेंशन भी नहीं मिल सकेगी। परिवार पर आर्थिक संकट गहराने का खतरा है। उन्होंने डाक सेवा पर लापरवाही बरतने और रंजिशन दस्तावेज फाड़ने का आरोप लगाया है। एसडीएम से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।