राष्ट्रीय स्तरीय बेसबाल के लिए टहरी के सात खिलाड़ी चयनित
टिहरी : राष्ट्रीय बेसबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड की टीम में जनपद टिहरी गढ़वाल से सात खिलाड़ियों का चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनायें दी गई हैं। टिहरी बेसबाल एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष कमल नयन रतूड़ी ने बताया कि एमेच्योर बेसबाल फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में राष्ट्रीय जूनियर बेसबॉल चैंपियनशिप 2024 का 22 से 26 मार्च तक अकाल कालेज काउंसिल मस्ताना साहिब संगरूर पंजाब में किया जा रहा है। पूर्व की भांति इस वर्ष भी जनपद टिहरी गढ़वाल के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए नवदीप चौहान, हर्षित चौहान, अध्ययन कठैत, शाश्वत चौहान, विमल प्रभाकर, ईशान बधाणी व शुभम प्रभाकर ने नेशनल खेलने के लिए उत्तराखंड की बेसबाल टीम में अपनी जगह बनाई है। सचिव यजुवेंद्र चौहान ने बताया कि संगरूर पंजाब में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से पूर्व उत्तराखंड बेसबाल संगठन के तत्वानधान में 17 से 21 मार्च तक चयनित टीम का प्रशिक्षण कैंप परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित किया जाएगा। (एजेंसी)