दून मेडिकल कॉलेज में गायनी में मिली सात सीटें
देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज के गायनी डिपार्टमेंट में मेडिकल पीजी की 7 सीटों को नेशनल मेडिकल काउंसिल ने अनुमति दे दी है प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना ने एलओपी की चिट्ठी मिलने की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि गायनी में पहले 2 सीट थी अब यहां पर 9 सीटें हो जाएगी पीजी की सीटें बढ़ने से जहां छात्रों के लिए सरकारी कॉलेजों में पीजी करने के विकल्प बढ़ेंगे वही पीजी आने से विभाग में डॉक्टर को लेकर राहत मिलेगी बता दे कि दोनों पताल के गायनिक विभाग में सबसे ज्यादा दबाव मरीजों का रहता है यहां पर दबाव की वजह से तमाम समस्याएं आती है।