राष्ट्र की सेवा करना परम कर्तव्य: देवरानी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उमराव नगर मोटाढाक, राजकीय इंटर कॉलेज धोबीघाट में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू हो गया है।
मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य प्रकाश चंद देवरानी, प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी गणेश भट्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि प्रकाश चंद देवरानी ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय में जानकारी देते हुए कहा राष्ट्र की सेवा करना एक परम कर्तव्य तथा निष्ठा से कार्य करना मूल काम है। इस कार्य को पूरे भारत में इस योजना से किया जाता है। कार्यक्रम अधिकारी गणेश भट्ट ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य को प्राप्त करना तथा समाज में सेवा करने के बारे में बताया। एनएसएस की एक सार्थक पहल एवं सोच के साथ नशा मुक्त उत्तराखंड संस्कार युक्त उत्तराखंड की शपथ लेकर इस उद्देश्य से इस शिविर का संचालन करेंगे। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान उमराव नगर, दुर्गापुरी, शिवराजपुर, मोटाढाक क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाकर शादी, समारोह में शराब के बहिष्कार करने का संदेश देगें। प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट ने कहा कि पूरा भारत राष्ट्र की सेवा के लिए सेवा योजना के तर्ज पर कार्य कर रहा है। जिसमें छात्र-छात्राओं की अहम भूमिका होती है। इस अवसर पर संजीव चंद्र, मधुबाला पांडे, अदित्य रावत, अंजलि रावत, कविता रावत, अभिलाषा कुकरेती आदि मौजूद थे।
राइका धोबीघाट के कार्यक्रम अधिकारी नारायण दत्त शर्मा के नेतृत्व में शिविर सात दिन तक चलेगा। इस मौके पर पलिगांव के प्रधान जानकी देवी, महिला मंगल दल अध्यक्षा पूजा देवी, एसएमसी अध्यक्षा रीना देवी, प्रधानाचार्य लखपत राज खुगशाल, डॉ. सौरभ मिश्रा, दिगम्बर सिंह बिष्ट, गोपाल सिंह बेदी, भूदेव सिंह सिसौदिया, राम सिंह सिंगरौर, इंदू बिष्ट आदि मौजूद थे।