सेवानिवृत्ति पर शिक्षक जगदीश देवराड़ी व मधुसूदन पंत को दी विदाई
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय इंटर कालेज के प्रवक्ता जगदीश देवराड़ी, मधुसूदन पंत को सेवोनिवृत्त पर भावभीनी विदाई दी गई। शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंटकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों ने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय से उन्हें जो प्यार व सम्मान मिला है, उसे वह कभी भूल नहीं सकते।
विद्यालय परिसर में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य राजपाल ने कहा कि शिक्षक जगदीश देवराड़ी, मधुसूदन पंत अत्यंत मधुभाशी एवं सैम्य स्वभाव के धनी है। खेल में पंत के कार्य और गणित में देवराड़ी के कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए वो कम होगी। उन्होंने जहां एक ओर अपने उच्च आदर्शो को स्थापित करने का काम किया है, वहीं दूसरी ओर बच्चों को अनुशासन में रहकर संस्कारित करने का प्रयास भी किया। शिक्षक संतोष नेगी ने प्रोजेक्टर में दोनों शिक्षकों के कुछ वीडियो और हल्के फुल्के यादगार लम्हों को दिखाया। इसके अलावा जगदीश देवराड़ी के गणित प्रयोगशाला के कार्य, राज्य एवं जिलास्तर में किये गए नवाचार, विभिन्न पुरस्कार लेते हुए आदि पर विस्तृत स्लाइड भी दिखाया गया। विदाई भाषण में मधुसूदन पंत ने अपने दुर्गम में कई गई सेवाओ और खट्टे मीठे अनुभवों को साझा किया। शिक्षक जगदीश देवराड़ी ने बताया कि भले ही लोग उन्हें गणित और सहगामी शैक्षिक क्रियाओं हेतु विशेषज्ञ कहते हो पर वो आज भी खुद को एक विद्यार्थी ही मानते है। हमेशा ज्ञान की ललक ने उन्हें बहुत कुछ सीखने का मौका दिया और यह विद्यालय उनको हमेशा याद रहेगा। इस मौके पर शिक्षक शीतांशु कुकशाल, सुरभि सचदेवा, सादर रावत, पीटीए अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद थे।