एसजीआरआर के विद्यार्थियों ने सीखें आत्मरक्षा व प्राथमिक चिकित्सा के गुर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नंबर तीन सनेह के लालापानी में स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्या श्रीमती अनूपमा शर्मा की पहल पर स्काउट गाइड का दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने शिविर में उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। शिविर में विद्यार्थियों ने प्राथमिक चिकित्सा, विपरित परिस्थितियों में फंसने पर जीवन जीने की कला, अपने साथ दूसरों के जीवन को बचाने और आत्मरक्षा के गुर सीखे।
शिविर में स्काउट गाइड प्रशिक्षक अमित सैनी और खुशबू ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया। स्काउट गाइड प्रशिक्षकों ने बच्चों को आत्मरक्षा, अनुशासन, प्राकृतिक आपदाओं से बचाव व प्राथमिक चिकित्सा आदि के गुर सिखाएं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष ललिता प्रसाद घिल्डियाल, वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश लखेड़ा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण लेने के बाद छात्र-छात्राएं अपनी सुरक्षा के प्रति सचेत रहेगें। वह किसी भी स्थिति में अपनी आत्मरक्षा करने को सक्षम होगें। उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा शर्मा, श्रीमती बैजंती नेगी, स्वराज पंवार, मीना थलेड़ी, राकेश नेगी, मंजू गुसाईं, मीनाक्षी थपलियाल, कविता जजेड़ी, पूनम तिवारी, कल्पना रावत, मालती पोखरियाल, ज्योति केडियाल, राजेश अणथ्वाल, बृजेंद्र नेगी, प्रकाश गौनियाल, अरविंद भारद्वाज सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।