एसजीएसएस कार्ड बनने शुरू

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। राज्य सरकार के कार्मिकों एवं पेंशनरों हेतु लागू राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत समस्त कार्मिकों, पेंशनरों एवं उनके आश्रित परिवार के सदस्यों का एसजीएसएस कार्ड बनने 18 नवम्बर से प्रारम्भ हो गये है। जानकारी देते हुए कोषाधिकारी पौड़ी गढ़वाल प्रवीण बडोनी ने बताया कि कतिपय आहरण-वितरण अधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थ कार्मिकों का डाटा क्वाटर पोर्टल पर आतिथि तक ऑनलाइन सत्यापन नहीं किया है। उन्होंने जनपद के समस्त आहरण-वितरण अधिकारी/कार्यालयाध्यक्ष को अपने अधीनस्थ सभी कार्मिकों का डाटा क्वाटर पोर्टल पर अपलोड तथा सत्यापन कराने हेतु पत्र जारी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *