शादी समारोहों में शामिल होने वालों की संख्या तय की
देहरादून। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने कई जरूरी कदम उठाए हैं, वहीं अब सरकार ने शादी समारोहों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या भी एक बार फिर से तय कर दी है। मुख्य सचिव ओम प्रकाश द्वारा इसके आदेश जारी किए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत कोविड-19 कंटेनमेंट जोन से बाहर आयोजित होने वाले विवाह समारोह में अधिकतम 200 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत प्रदान की जाती है। वहीं शादी समारोह में कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा, समारोह में शामिल होने वाले सभी लोगों को मास्क पहनना तथा सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।