शाह बोले- बंगाल में भाजपा जीतेगी 200 से अधिक सीटें, बदरूद्दीन से मिलकर कांग्रेस नहीं रोक सकती घुसपैठ
नई दिल्ली, एजेंसी। पश्चिम बंगाल और असम सहित देश में पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। बंगाल और असम में 27 मार्च को पहले चरण की वोटिंग होगी। बीजेपी जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा आगे कर चुनावी मैदान में है, वहीं रणनीति बनाने की जिम्मेदारी देश के गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कंधो पर है। चुनाव से ठीक पहले आज अमित शाह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है, साथ ही जीत का भी दावा किया है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि बदरूद्दीन अजमल नीत एआईयूडीएफ के साथ कांग्रेस का गठबंधन असम में भाजपा की जीत का एक कारण होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किस तरह की धर्मनिरपेक्ष पार्टी है, केरल में इसने आईयूएमएल के साथ, असम में एआईयूडीएफ के साथ, बंगाल में अब्बास सिद्दिकी की पार्टी के साथ गठबंधन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि बदरूद्दीन अजमल से हाथ मिलाकर कांग्रेस घुसपैठ को नहीं रोक सकती है।
अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में 294 सीटों में से 200 से अधिक सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की जीत का दावा किया है। साथ ही कहा है कि असम में भी सीटों की संख्या बढ़ेगी।