देहरादून में बनेगा शहीद जसवंत सिंह का मंदिर
बीरोंखाल के अंतर्गत ग्राम दुनाऊ में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार शहीदों के परिजनों की मदद के लिए कई योजनाएं बना रही है। कहा कि देहरादून में बनने वाले सैन्य धाम में शहीद जसवंत सिंह का मंदिर बनाया जाएगा।
बुधवार को बीरोंखाल के अंतर्गत ग्राम दुनाऊ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी व लैंसडैन विधायक दलीप सिंह रावत ने शहीद राइफलमैन जसवंत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धंजलि दी। मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि देश कि रक्षा में दिए गए वीर सैनिकों के योगदान को कभी भुलाया नही ं जा सकता। जसवंत सिंह आज भी हर भारतीय के दिल में रहते हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने शहीद के परिजनों को अंग वस्त्र ओढ़ाकर व फूल माला देकर सम्मानित किया। इस दौरान उपस्थित गणमान्य गणों ने स्मारिका ‘हीरो ऑफ नेफा‘ का विमोचन किया। सम्मानित होने वालो में शहीद के छोटे भाई विजय सिंह रावत, बहु मधु रावत, बहिन राजेश्वरी नेगी एवं रेनु बिष्ट शामिल थे। राज्य रक्षा मंत्री ने शहीद के घर को संग्रालय बनाने, हेलीपैड बनाने एवं मैदान के सौन्दर्य करण करने की बात की। धामी सरकार, प्रदेश के शहीद सैनिकों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे रही है। देहरादून में शहीद सैन्य धाम बनाये जा रहे है, जिसमें शहीद महावीर चक्र विजेता जसवंत सिह रावत एवं शहीद हर भजन सिंह की मंदिर बनाये जायेंगे। इस मौके पर इस दौरान गढ़वाल राइफल्स के ब्रिगेडियर हरमीत सेठी, अपर जिलाधिकारी पौड़ी ईलागिरी, उप जिलाधिकारी स्मृता परमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल जोशी, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
फोटो:9