-नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया देश प्रेम का जज्बा सीखने का संदेश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में एनसीसी कैडटों की ओर जलियावाला बाग कांड की स्मृति एक नुक्कड़ नाटक आयोजित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
महाविद्यालय परिसर में कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ. महन्थ मौर्य ने सभी कैडेटों को इसी लगन और मेहनत के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी डॉ. तनु मित्तल ने कहा कि कैडेटों ने जलियांवाला बाग हत्याकांड को नुक्कड़ नाटक का विषय बनाया कि किस तरह हमारे निहत्थे लोगों पर जनरल डायर द्वारा गोलियां चलाई गई थी। डॉ. तनु मित्तल ने बताया कि अपनी नवीन पीढ़ी को यह सब याद दिलाना होगा, क्योंकि हम अपने शहीदों को असली श्रद्धांजलि तभी दे पाएंग,े जब हम अपनी नवीन पीढ़ी में देश प्रेम का जज्बा सीखा पाएंगे। उन्होंने युवा पीढ़ी को देश की रक्षा के लिए आगे आने का आह्वान किया। महाविद्यालय के बायोटेक विभाग के प्राध्यापक आशीष चाल्र्स ने सभी कैडेट्स के प्रस्तुतिकरण की प्रशंसा करते हुए सभी एनसीसी कैडटों को एक-एक पेन उपहार स्वरूप भेंट किया। नुक्कड़ नाटक में कैडेट अंजलि नेगी, मेहुला, प्राची असवाल, प्राची, रूपाली, कुमकुम, भारती, सिमरन रावत, सौरभ रावत, अमित जखमोला, साहिल, हर्षित, शैफाली, श्रुति, मो. कैफ, मयंक रावत, अरुण, कल्पना, तानिया, सिमरन, अनामिका, मानसी, पूजा, वाणी, हिमांशी, दिव्यांश जोशी, दिव्यांशु, चारु ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर डॉ. एमडी कुशवाहा, डॉ. स्मिता बड़ोला, डॉ. स्मिता बड़ोला, डॉ. स्वाति नेगी, डॉ. विक्रम शाह, डॉ. अमित कुमार जायसवाल, डॉ. पीडी अग्रवाल, डॉ. ऋचा जैन, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. नवरत्न सिंह, डॉ. तृप्ति दीक्षित, डॉ. हरीश प्रजापति, डॉ. दया किशन जोशी, डॉ. अनिल मान, डॉ. रश्मि बहुखंडी, आशीष चाल्र्स, शेखर मैठाणी, एवं सीनियर कैडेट आशीष नेगी, मयंक नेगी, प्रियंका भट्ट कोटी और अन्य कैडेट भी मौजूद रहे।