शैलेंद्र सिंह रावत वोट को लगा रहे घर-घर की दौड़
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : यमकेश्वर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत वोट के लिए घर-घर की दौड़ लगा रहे हैं। शनिवार को भी उन्होंने कार्यकत्र्ताओं व समर्थकों के साथ बैठक कर विभिन्न गांवों का भ्रमण किया और अपने पक्ष में वोट की अपील की।
पौखाल में कार्यकत्र्ताओं व समर्थकों के साथ बैठक में शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस बार पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ना है और जीत हासिल करनी है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों से भाजपा राज में यमकेश्वर के विकास का पहिया थमा हुआ है। अब इसे रफ्तार देने का वक्त आ गया है। जनता ने साथ दिया और वह जीतकर आते हैं तो यमकेश्वर की तस्वीर ही बदल देंगे। इसके बाद उन्होंने कठूरबड़ा व पुरवाणा में ग्रामीणों से संपर्क किया और वोट की अपील की।