क्षेत्र पंचायत निधि में 15 फीसद कटौती के निर्णय को वापस लेने की मांग की
संवाददाता, रुद्रप्रयाग। प्रदेश सरकार की ओर से की गई क्षेत्र पंचायत निधि में 15 फीसद कटौती को लेकर जिले के तीनों ब्लॉक प्रमुखों ने बुधवार को कड़ा रोष जताया है। प्रमुखों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर निर्णय को वापस लेने की मांग की। जखोली ब्लॉक क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल के नेतृत्व में ऊखीमठ व अगस्त्यमुनि ब्लॉक प्रमुखों ने सीएम को भेजे ज्ञापन में कहा कि 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर केंद्र सरकार ने क्षेत्र पंचायतों को 25 फीसद धनराशि बजट आवंटित की थी। लेकिन, प्रदेश सरकार ने 15 प्रतिशत कटौती कर मात्र 10 फीसद बजट ही क्षेत्र पंचायतों के लिए देय की है। जिसका विकास की गति पर व्यापक प्रभाव पडे़गा। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार के आदेशों के अनुसार क्षेत्र पंचायतों निधि को 25 फीसद धनराशि आवंटन नहीं की तो जिले के तीनों ब्लॉक प्रमुख प्रदेश प्रमुख संगठन के साथ आंदोलन को बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, प्रमुख अगस्त्यमुनि विजया देवी, ऊखीमठ प्रमुख श्वेता पांडेय, ज्येष्ठ प्रमुख नागेंद्र पंवार, कनिष्ठ उप प्रमुख कवींद्र सिंह सिधवाल, सुभाष नेगी, शशि नेगी सहित अन्य उपस्थित रहे।