शिक्षा मंत्री को समस्याओं के निराकरण के लिए सौंपा ज्ञापन
अल्मोड़ा। हरेला कार्यक्रम के तहत मंगलवार मासी, पटल गांव, चौखुटिया इंटर कॉलेजों में पहुंचे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व विभिन्न संगठनों
ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्या के निदान के लिए ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख किरन बिष्ट व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने वित्त
की धनराशि में कटौती किए जाने पर नाराजगी जताई। जबकि प्रधान संगठन के अध्यक्ष पवन पांडे ने पंचायत राज एक्ट को पूर्ण रूप से लागू करने, सेवानिवृत्त
शिक्षक रमेश चतुर्वेदी ने मांसी इंटर कॉलेज के विभिन्न समस्याओं व पटलगांव की जनता ने इंटर कॉलेज पटलगाव का नाम भूमि दान देने वाले स्वर्गीय मथुरा दत्त
शर्मा के नाम करने संबंधी ज्ञापन मंत्री को सौंपा। इसके साथ ही भगोती क्षेत्र में आवारा जानवरों से फसलों को बचाने समेत विभिन्न समस्याओं के निदान की मांग
की। यहां ग्राम प्रधान पुष्पा जोशी, दीपा जोशी आदि शामिल रहे।