शिक्षिका ने पीएम केयर फंड में दी 50 हजार की धनराशि
संवाददाता, चमोली। राजकीय प्राथमिक स्कूल लंगासू की शिक्षिका शशि कंडवाल ने कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री केयर फंड में 50 हजार का चेक भाजपा नेताओं को सौंपा। बेहतर शिक्षण के लिए वर्ष 2016 में शैलेष मटियानी पुरस्कार से सम्मानित शशि कंडवाल सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर आगे रहती हैं। इस मौके पर शशि ने कहा कि इस वक्त हर देशवासी को कोरोना संकट से निपटने के लिए देश के साथ खड़ा होना चाहिए। इस अवसर पर मौजूद भाजपा जिला महामंत्री समीर मिश्रा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र भंडारी, शक्ति केंद्र के संयोजक चंद्रमोहन नगवाल, उत्तरों के ग्राम प्रधान अनिल डिमरी आदि मौजूद थे।