भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय, हुई विशेष पूजा-अर्चना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्रावण मास के पहले सोमवार को कोटद्वार भाबर और निकटवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों के शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। लोगों ने हर हर महादेव और ओम नम: शिवाय का उद्घोष के साथ शिवलिंग में जल, दूध, बेलपत्री और फूल चढ़ाकर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
सोमवार को सुबह होते ही लोगों ने अपने घरों में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की और शिवालयों में जलाभिषेक कर शिव की आराधना की। इस दौरान कई मंदिरों में महामृत्युंजय जप का आयोजन भी किया गया। महिला मंगल दलों ने भोले नाथ के भजनों से माहौल भक्तिमय किया। इस अवसर पर कोटद्वार के सिद्धपीठ श्री सिद्धबली मंदिर, फलाहारी बाबा मंदिर, सिद्धपीठ सुखरौ देवी मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, संतोषी माता मंदिर, सिद्धबली मंदिर गूलरझाला, नव दुर्गा मंदिर, गीता भवन मंदिर, सिंदूरा देवी मंदिर, घराट मंदिर, भैरों मंदिर, जगदेव मंदिर मवाकोट आदि में सुबह पांच बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। लोगों ने लाइन पर लगकर भोलेनाथ की आराधना की। लैंसडौन में श्रावण मास के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं ने श्री कालेश्वर मंदिर के शिवलिंग में जलाभिषेक कर भोले बाबा से मन्नतें मांगी। दुगड्डा में दुर्गा देवी मंदिर स्थित शिवालय, यमकेश्वर के यमकेश्वर महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही। महाबगढ़ मंदिर में दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी शिवालय की पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी।