जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। देवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई थी। भक्तों ने पूरी भक्ति व श्रद्धा के साथ शिव-पार्वती का पूजन किया। गंगाजल और दूध से जलाभिषेक करने के बाद शिव का बेलपत्र और फूलों से श्रृंगार किया।
बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर देवालयों को मनमोहक फूलों से सजाया गया था। क्षेत्र के देवी मंदिर, घराट मंदिर, बाला जी मंदिर, सिद्धबली मंदिर, फलाहारी बाबा मंदिर, शिवालिक नगर स्थित शिवालय, दुर्गा माता मंदिर के साथ ही अन्य मंदिरों में सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई थी। शिव जलाभिषेक के लिए मंदिरों में लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी। व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए मंदिर समिति को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। महिलाओं की ओर से भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। मंदिरों में प्रसाद वितरण भी किया गया। उधर, ताड़केश्वर धाम में महाशिवरात्री पर भक्तों की भारी भीड़ रही। आसपास के तमाम गांवों के ग्रामीणों के साथ ही कोटद्वार, सतपुली, लैंसडौन सहित अन्य क्षेत्रों से भी बड़ी तादाद में पर्यटक ताड़केश्वर धाम में पहुंचे। उधर, प्रखंड द्वारीखाल के अंतर्गत चैलूसैण स्थित नागदेव गढ़ी मंदिर में महाशिवरात्री के मौके पर श्रद्धालुओं की कतार लगी रही।