भाषण में शिवानी ने रही पहले स्थान पर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नैनीडांडा डिग्री कालेज में भारत की नॉलेज शेयरिंग विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सबसे शानदार विचार रखते हुए कालेज की शिवानी ने बाजी मारी। भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलने को लेकर नैनीडांडा ब्लॉक के स्व. थान सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय में भारत की नॉलेज शेयरिंग विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में शिवानी ने प्रथम, सूरज पाल ने द्वितीय व सलोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. बीपी उनियाल, सहायक प्राध्यापक सत्येंद्र कुमार, डॉ. पवन कुमार, डॉ. खुशवंत सिंह आदि मौजूद रहे।