शिवपुर में नालियां कूड़े से भरी होने पर भड़की मेयर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार की मेयर श्रीमती हेमलता नेगी ने वार्डों का भ्रमण किया। इस दौरान मेयर ने लोगों की समस्यायें भी सुनी। मेयर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने, सड़क किनारे नालियों में भरे रेत, बजरी की सफाई कराने के निर्देश दिये।
मेयर श्रीमती हेमलता नेगी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ड नंम्बर 18 शिवपुर क्षेत्र का किया। मेयर ने लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के किनारे पानी निकासी के लिए बनाई गई नालियों में रेत, बजरी एवं कूड़ा करकट की सफाई न होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में नालियों में जमा कूड़ा करकट के चलते बरसाती पानी सड़कों पर आ जाता है, जिससे हर समय दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। मेयर ने सड़कों के किनारे उगी झाडियों की सफाई करने एवं सड़कों के बीच में क्षतिग्रस्त चैम्बरों को ठीक करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश देते हुए कहा कि घटिया निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, यदि निर्माण कार्यो में घटिया गुधवत्ता की शिकायत मिलेगी तो सम्बधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के एई सुधीर नैथानी सहित पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, धीरेन्द्र सिंह बिष्ट, बृजपाल सिंह, गोपाल सिंह गुसांई सहित कई लोग मौजूद थे।