जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मां अन्न्पूर्णा मां भगवती मूर्ति अनावरण एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत सोमवार को कांडाखाल से बनाली तक शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण व प्रवासी पहुंचे हुए थे।
सोमवार सुबह कंडाखाल से माता की डोली बनाली गांव के लिए रवाना हुई। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण व प्रवासी शामिल रहे। डोली के साथ ग्रामीण व प्रवासी जयमाता दी के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। महिलाएं सिर में कलश लेकर माता के भजनों का गुणगान करते हुए गांव की राह पर आगे बढ़ रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अन्नपूर्णा मां भगवती की मूर्ति का अनावरण व प्राण प्रतिष्ठा के साथ भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। बताया कि मंगलवार को माता की विशेष पूजा की जाएगी। जबकि, 28 मई को गांव में विशेष भंडारे का आयोजन होगा। इस मौके पर उपाध्यक्ष सिंचाई सलाहकार समिति ऋणि कंडवाल, दीपक कंडवाल, गणेश कंडवाल, अशोक कंडवाल, राम किशोर कंडवाल, विनोद कंडवाल, शैलेंद्र गुलेरिया, देव प्रसाद बड़ोनी, नीरज कंडवाल आदि मौजूद रहे।