जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने झंडीचौड़ में प्रस्तावित एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर व नंदीशाला निर्माण के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को भूमि की उपयोगिता की पुन: जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
सोमवार को निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सिम्मलचौड़ स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोरी) का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कोटद्वार में जल्द ही महिला नशा मुक्ति केंद्र भी खोला जायेगा। यह केंद्र जिले का पहला महिला नशा मुक्ति केंद्र होगा, जो किशोरियों के पुनर्वास में अहम भूमिका निभाएगा। इसके अलावा जिलाधिकारी ने काशीरामपुर तल्ला में 135 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। कहा कि व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। अपने कार्य में लापरवाही दिखाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित दुबड़िया, जिला प्रोबेशन अधिकारी अरविंद कुमार सहित आदि मौजूद रहे।