धनतेरस पर खूब हुई खरीदारी

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : धनतेरस पर्व पर पौड़ी में सुबह से ही बाजार सजे रहे। धनतेरस पर्व पर धातु खरीदना शुभ माना जाता है, इसलिए लोगों ने अपनी सामथ्र्य के अनुसार शगुन के तौर पर सोने-चांदी के आभूषण भी खरीदे। धनतेरस पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सतर्क नजर आया। जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा। यातायात व्यवस्था को देखते हुए धारा रोड को भी वनवे किया गया था।
शनिवार को धनतेरस पर्व पर शहर के धारा रोड, अपर बाजार, लोअर बाजार में सुबह से ही बाजार सजे रहे। इस दौरान लोगों ने जमकर खरीददारी भी की। धनतेरस पर खरीदारी करने के लिए कोई अकेले आया तो कोई अपने परिवार के साथ खरीदारी करने के लिए पहुंचा। ग्राहकों की अच्छी भीड़ उमड़ने से दुकानदारों के भी चेहरे खिले रहे। वहीं, स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से रामलीला मैदान पर पटाखों की दुकाने लगाई गई। यहां पर फायर बिग्रेड की देखरेख में पटाखों की बिक्री हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *